Bihar STET 2025- शिक्षक बनने का सपना अब होगा पूरा
Bihar STET 2025- आखिर बहुत दिनों के इंतेज़ार के बाद BSEB ने STET के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दी है। जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते है वो 16 सितंबर तक आवेदन कर सकते। आयोग ने आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को कभी कम दिनों का समय दिया है। इसकी परीक्षा 4 से 25 अक्टूबर तक CBT मोड में होगी और इसका रिजल्ट भी 1 नवंबर तक जारी कर दिया जाएगा। इसका आवेदन आप केवल आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही कर सकते है ।जो secondary.biharboardonline.com पर ही स्वीकार किए जाएंगे।
Bihar STET 2025 :
बिहार STET 2025 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में शिक्षक बनने की योग्यता जाँचने के लिए बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय परीक्षा है।
परीक्षा की मुख्य जानकारी
– परीक्षा नाम: बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (Bihar STET 2025)
– आयोजनकर्ता: बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB)
– आवेदन की तिथि : 8 सितम्बर 2025 से 16 सितम्बर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन
– परीक्षा की तिथि : 4 अक्टूबर 2025 से 25 अक्टूबर 2025 तक
– परीक्षा का माध्यम : कंप्यूटर आधारित टेस्ट
– परिणाम घोषणा : 1 नवम्बर 2025
– पेपर : पेपर 1 (कक्षा 9-10 के लिए), पेपर 2 (कक्षा 11-12 के लिए)
पात्रता और प्रक्रिया
– स्नातक डिग्री + संबंधित विषय में बी.एड./डी.एल.एड.
– न्यूनतम उम्र सीमा: आम तौर पर 21 वर्ष, अधिकतम उम्र श्रेणी अनुसार निर्धारित
– आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से; फोटो, हस्ताक्षर और डिग्री प्रमाण पत्र अपलोड अनिवार्य।
परीक्षा पैटर्न और विषय
– कुल प्रश्न: 150 (Objective Type MCQ)
– हर प्रश्न के लिए 1 अंक, नकारात्मक अंकन नहीं है
– समय: 2:30 घंटे; विषय – हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान आदि
– पेपर 1: कक्षा 9-10 की शिक्षण योग्यता
– पेपर 2: कक्षा 11-12 की शिक्षण योग्यता
चयन प्रक्रिया
– लिखित परीक्षा के आधार पर योग्यता तय होगी
– रिजल्ट के बाद योग्य अभ्यर्थी सरकारी व सहायता प्राप्त स्कूलों में आवेदन कर सकते हैं
अन्य जरूरी बातें
– नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक BSEB की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा: www.secondary.biharboardonline.com
– अभ्यर्थियों को सिलेबस, परीक्षा पैटर्न व अन्य सूचना नियमित रूप से ऑफिसियल वेबसाइट पर देखना चाहिए
– आवेदन पहले ही दिन कर देना सहायक रहेगा क्योंकि अंतिम दिनों में तकनीकी समस्या आ सकती है
बिहार STET 2025 शिक्षक बनने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर है, जिसकी पूरी तैयारी समय पर शुरू करना फायदेमंद रहेगा।