क्रिस्टियानो रोनाल्डो जल्द लेने वाले हैं फुटबॉल से संन्यास: फैमिली के लिए लिया बड़ा फैसला
कहानी की शुरुआत: रोनाल्डो और उनका परिवार : –
कुछ साल पहले तक जब भी फुटबॉल की बात होती थी, तो हमारे मन में पहला नाम रोनाल्डो का ही आता था। अब वही रोनाल्डो धीरे-धीरे अपने करियर के आखिरी पड़ाव की तरफ बढ़ रहे हैं, और वजह है – उनका परिवार। आम आदमी की तरह रोनाल्डो की भी सोच बदल रही है, अब परिवार उनके लिए सबसे ऊपर है। 40 साल की उम्र में, जितना नाम, पैसा और शोहरत उन्होंने कमाया, उतना सपना तो हर हिंदुस्तानी लड़का देखता है।
फुटबॉल की दीवानी दुनिया, रोनाल्डो का सफर : –
रोनाल्डो का 23 साल लंबा सफर किसी फिल्मी कहानी जैसा था। पुर्तगाल के एक छोटे शहर से निकलकर उन्होंने दुनिया के हर बड़े क्लब के लिए खेला – स्पोर्टिंग लिस्बन, मैनचेस्टर यूनाइटेड, रियल मैड्रिड, जुवेंटस और अब अल नासर। क्लब और देश के लिए कुल 952 गोल मारकर वे सबसे आगे हैं। लेकिन हर फिल्म की तरह यहां भी ‘द एंड’ की तरफ बढ़ रहे हैं।
फैमिली से जुड़ा हुआ फैसला : –
मीडिया से बात करते हुए रोनाल्डो ने साफ कहा कि अब वो अपने बच्चों और फैमिली के साथ ज्यादा वक्त बिताना चाहते हैं। उनका दिल अब परिवार के साथ सुकून पाने में है। उनकी फिआन्से जॉर्जिना रॉड्रिग्ज़ और उनके पांच बच्चे उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी हैं। रोनाल्डो ने पहले ही प्लानिंग शुरू कर दी थी कि फुटबॉल के बाद किस दिशा में जाना है।
इंटरव्यू में छलका दर्द : –
पीयर्स मॉर्गन के शो में रोनाल्डो ने बिल्कुल खुलकर कहा – “जल्द ही रिटायर कर दूंगा। यह बहुत मुश्किल होगा। शायद मैं रो भी पड़ूं। लेकिन मुझे लगता है मैं इसके लिए तैयार हूं। मैंने तो 25-26 साल की उम्र से ही रिटायरमेंट की तैयारी की थी”। उन्होंने ये भी स्वीकार किया कि परिवार उनसे बार-बार कहता है कि अब ‘रुक जाओ’, लेकिन उनका सपना है 1000 गोल पूरा करना।

कब होगा रिटायरमेंट ? : –
अभी वह अल नासर क्लब के साथ हैं और उनका कॉन्ट्रैक्ट जून 2027 तक है, लेकिन उन्होंने ये साफ किया है कि “सब चीज़ों की शुरुआत होती है, तो एक दिन जाकर उसका अंत भी होता है। अब मेरा वक्त है अपने लिए, अपने परिवार के लिए और अपने बच्चों को बड़े करने का”। इंटरव्यू में ये भी आया कि जब वे खेल के प्रति मोटिवेशन खो देंगे, उसी दिन रिटायरमेंट तय है।
ये भी पढ़े : – FIFA World Cup 2026: क्वालीफाइड टीमें, होने वाले मुकाबले और पूरी जानकरी
आम आदमी के दिल की बात : –
हर आम आदमी की तरह रोनाल्डो भी मानते हैं कि असल खुशी घर में है। इंसान कितना भी बड़ा नाम कमा ले, परिवार की अहमियत कभी कम नहीं होती। बाहर दुनिया उन्हें ‘क्रिस्टियानो रोनाल्डो’ के नाम से जानती है, लेकिन बच्चे उन्हें ‘डैड’ कहते हैं, और यही सबसे बड़ी पहचान है। उनके लिए फिलहाल सबसे जरूरी है बच्चों के साथ वक्त बिताना, उनके बचपन के हर पल को देखना और सिखाना कि जिंदगी कैसे जी जाती है।
ये भी पढ़े : – मिस्टर ओलिंपिया 2025: सभी कैटेगरी के टॉप 5 चैंपियन्स और भारतीय एथलीटों की रैंकिंग पूरी लिस्ट
फुटबॉल फैंस की प्रतिक्रिया : –
दुनिया भर के फैंस जरूर उदास हैं, लेकिन हर किसी को समझ आ रही है कि फैमिली से बड़ा कुछ नहीं। सोशल मीडिया पर लोगों ने भी खूब सपोर्ट दिखाया। आम आदमी तो यही बोलेगा, “खेलो जब तक मन करे, लेकिन अपना और अपने परिवार का ख्याल सबसे पहले रखना”।