रणबीर कपूर ने शुरू किया RK स्टूडियोज़ का नया अध्याय, डायरेक्शन में करेंगे डेब्यू : –
बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्मी फैमिलीज में से एक कपूर खानदान की बात चल ही रही हो और रणबीर कपूर का नाम न आए ऐसा मुमकिन नहीं। अब ये खबर आ रही है कि रणबीर कपूर अपने दादा, फिल्ममेकर राज कपूर द्वारा सन 1948 में स्थापित आरके स्टूडियोज़ को एक बार फिर से ज़िंदगी देने वाले हैं। ये सिर्फ एक री-लॉन्च नहीं, बल्कि रणबीर अपने डायरेक्टोरियल डेब्यू के साथ भी इस नए चरण की शुरुआत करने वाले हैं।
RK स्टूडियोज़ का क्या है इतिहास ? : –
आरके स्टूडियोज़ का नाम भारतीय सिनेमा के सुनहरे काल से जुड़ा हुआ है। राज कपूर ने इसे स्वतंत्रता के ठीक बाद शुरु किया था और इसने अमित फ़िल्में दीं जैसे ‘आवारा’, ‘श्री 420’, ‘बॉबी’ और ‘मेरा नाम जोकर’। ये स्टूडियो सिर्फ फिल्में बनाने का काम नहीं करता था, बल्कि भारतीय सिनेमा की एक विरासत बन गया था।
फिलहाल, असल स्टूडियो का मकान 2019 में Godrej Properties को बेचना पड़ा क्योंकि वहां 2017 में आग लग गई थी। मगर रणबीर कपूर इसका नया इतिहास बनाने निकले हैं।
रणबीर कपूर का प्लान क्या है ? : –
रणबीर कपूर ने अभी जल्दबाजी में बड़ा स्टूडियो बनाने की बजाय पहले इस प्रोडक्शन हाउस की पहचान और विरासत को फिर से कायम करने पर ध्यान दिया है। कहा जा रहा है कि उनके पास पहले ही तीन बड़ी फिल्में हैं, जिनमें से एक उनके खुद के निर्देशन में बनी पहली फिल्म होगी।
इसके अलावा, दूसरी फिल्मों में शामिल हैं आयान मुखर्जी की अगली फिल्म जो रणबीर और आयान की ‘ब्रह्मास्त्र’ के बाद फिर से साथ आ सकती है, और एक और बड़ी फिल्म किशोर कुमार पर बायोपिक, जिसे अनुराग बसु डायरेक्ट करेंगे और जिसमें आमिर खान भी नजर आ सकते हैं।
ये भी पढ़े : – पहली तीन फिल्मों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाले पहले भारतीय अभिनेता
डायरेक्शन में रणबीर की नई शुरुआत : –
रणबीर ने कई बार कहा है कि वे डायरेक्टर बनना चाहते हैं और अब ये मौका मिल रहा है। उन्होंने पहले से ही राइटर्स की टीम बनाई है और दो कहानियों पर काम शुरू भी किया है। इस मौके से रणबीर कपूर ना सिर्फ अपने परिवार की विरासत को आगे बढ़ाएंगे, बल्कि अपनी अलग पहचान भी बनाएंगे।

ये भी पढ़े : – लोकेश कनगराज की पहली लीड फिल्म ‘DC’ में वामिका गब्बी के साथ
क्या मिलने वाला है नया RK स्टूडियोज़ ? : –
रणबीर का कहना है कि जल्द ही मुंबई में एक ऐसा नया स्पेस बनेगा, जहां प्रोडक्शन ऑफिस के साथ-साथ स्क्रीनिंग थिएटर भी होगा। ये जगह नए जमाने के फिल्ममेकर्स के लिए एक क्रिएटिव हब बनेगा।
यहां आने वाला हर प्रोजेक्ट पुराने RK स्टूडियोज़ की आत्मा को बनाए रखेगा, मगर वक्त के हिसाब से आधुनिक और ताज़ा होगा, जिससे युवा दर्शकों की भी दिलचस्पी बनी रहे।
आम आदमी की नजर से देखें तो…सोचिए, जब कोई परिवार की विरासत इतनी बड़ी हो और एक नए जमाने का सितारा उसे फिर से बुलंदियों तक ले जाना चाहे, तो वो एक बड़ी बात होती है। रणबीर कपूर न सिर्फ अपने अभिनय से फ़िल्मी महफिल सजाएंगे, बल्कि निर्देशक के रूप में नया इतिहास भी लिखेंगे। ये सिर्फ कपूर खानदान की कहानी नहीं, बल्कि बॉलीवुड की एक नई शुरूआत हो सकती है।