Zerodha और Groww: FY25 में प्रोफिट, रिवेन्यू और यूजर्स की रोचक तुलना : –
आज की डिजिटल दुनिया में निवेश के लिए बहुत से प्लेटफॉर्म्स उपलब्ध हैं, लेकिन दो नाम सबसे ज्यादा चर्चा में रहते हैं — Zerodha और Groww। ये दोनों कंपनियां भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग कंपनियों में से हैं। FY25 (2024-2025 वित्तीय वर्ष) के आंकड़े देखें तो उनके बीच मज़ेदार मुकाबला नजर आता है।
Zerodha का FY25 की कहानी : –
Zerodha ने FY25 में लगभग 4200 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ (profit) कमाया। ये संख्या उन्हें भारत का सबसे मुनाफाखोर ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म बनाती है। हालांकि इस साल उनकी आमदनी (revenue) थोड़ी कम हुई क्योंकि SEBI ने जो नए मार्जिन नियम लागू किए, उन्होंने दिन-दहाड़े ट्रेडिंग पर असर डाला। जिसका मतलब यह हुआ कि Zerodha को कम ट्रेड मिले और इस वजह से रिवेन्यू में गिरावट आई।
इस दौरान Zerodha के पास लगभग 7.2 से लेकर 8.1 मिलियन (करीब 80 लाख) तक सक्रिय यूजर्स थे। जरा ध्यान दें, इनके यूजर ग्रोथ रफ़्तार में थोड़ी कमी आई है। Zerodha के को-फाउंडर नितिन कमथ ने भी माना है कि कंपनी को सिर्फ ट्रेडर्स पर निर्भर नहीं रहना चाहिए बल्कि लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टिंग की तरफ भी ध्यान देना चाहिए ताकि कम सक्रिय मार्केट के समय भी उच्च आमदनी बनी रहे।
Groww का FY25 का सफर : –
वहीं Groww ने FY25 में लगभग 1824 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया। हालांकि प्रॉफिट Zerodha से कम है, लेकिन Groww की यूजर बेस ज्यादा मजबूत है। FY25 के दौरान Groww के सक्रिय यूजर्स 12 से 12.6 मिलियन (1.2 से 1.26 करोड़) के बीच थे। यानी Groww के फैंस ज़्यादा हैं और वे तेजी से नए निवेशकों को जोड़ रहे हैं।
Groww ने सरल और यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस पर फोकस किया है। खासकर नए निवेशकों और मिलेनियल्स को ध्यान में रखकर प्लेटफॉर्म डिजाइन किया है जिससे शुरुआती लोग आसानी से निवेश शुरू कर सकें। Groww की वृद्धि दर इस साल ज़्यादा रही, खासकर म्युचुअल फंड्स, ETFs और छोटे निवेशकों में।
ये भी पढ़े : – NVIDIA का मार्केट कैप भारत की GDP से भी ज्यादा, जानिए पूरी कहानी
किसकी ताकत कहाँ है ? : –
- प्रॉफिट में Zerodha : – Zerodha के पास सबसे ज्यादा मुनाफा है, जो इसे बाजार में सशक्त बनाता है।
- यूजर बेस में Groww : – Groww सबसे ज्यादा सक्रिय निवेशकों को जोड़ रहा है और जल्दी फैल रहा है।
- रिवेन्यू ग्रोथ : – Zerodha के रिवेन्यू में थोड़ी गिरावट आई है, Groww के राजस्व में जोश के साथ वृद्धि हुई है।
ये भी पढ़े : – एप्पल का 4 ट्रिलियन डॉलर का रिकॉर्ड, भारत की GDP के बराबर
सरल भाषा में समझें ये मुकाबला : – सोचिए, Zerodha एक अनुभवी कारोबारी जैसा है जो अपने पुराने तरीकों में माहिर है और जो ज्यादा मुनाफा कमाता है। लेकिन इसके ट्रेडर्स थोड़े कम हो रहे हैं क्योंकि बाजार में दिन-दहाड़े ट्रेडिंग धीमी पड़ी है। वहीं Groww एक नया, स्मार्ट और आसान तरीका लेकर आया है, जिससे ज्यादा लोग खासकर नयी पीढ़ी और छोटे निवेशक जुड़ रहे हैं।
दोनों कंपनियों की अपनी-अपनी ताकते हैं। Zerodha तकनीकी एक्सपर्ट है और ग्रोथ के लिए नई रणनीति बना रहा है, जबकि Groww लगातार नए लोगों को जोड़कर विस्तार कर रहा है।
आने वाले दिन कैसा रहेगा ? : –
FY25 की रिपोर्ट से साफ है कि Zerodha को अपनी इनकम के नए रास्ते खोजने होंगे ताकि बाजार के उतार-चढ़ाव का असर कम पड़े। Groww अपनी तगड़ी यूजर ग्रोथ का फायदा उठाकर म्युचुअल फंड्स और सरल निवेश के बाजार में और गहराई से कदम बढ़ा रहा है, वहीं FY26 में IPO भी लाने वाला है।
