UPI सपोर्ट के साथ लेंसकार्ट का स्मार्ट ग्लास: फोन बिना, बस चश्मे से करें पेमेंट

लेंसकार्ट ला रहा है UPI वाले B कैमरा स्मार्ट ग्लास: जानिए कैसे बदलेंगी खरीददारी की आदतें”

सोचिए एक दिन सुबह दुकान पर सामान लेने गए और जेब से फोन निकालने की बजाय बस अपने चश्में से ही पेमेंट कर दें। शायद दो साल पहले ये मजाक लगता, लेकिन अब ये हकीकत बनने जा रही है। लेंसकार्ट, जो ऐनक की दुनिया में नामी कंपनी है, अब एक ऐसा स्मार्ट ग्लास लॉन्च करने वाला है जिसमें UPI पेमेंट जैसी जबरदस्त सुविधा होगी। यानी अब न तो फोन निकालना पड़ेगा, न ही पिन या ऐप खोलनी, बस चश्मा पहनिए और वॉइस कमांड से पेमेंट कीजिए!

अभी हाल ही में मुंबई में ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल 2025 हुआ, जिसमें पहली बार इस इनोवेशन से पर्दा उठा। लेंसकार्ट के ‘B कैमरा स्मार्ट ग्लासेस’ में डायरेक्ट UPI इंटीग्रेशन दिया गया है। और कंपनी का दावा है कि ये फीचर अगले कुछ महीनों में बाजार में मौजूद होगा। यूजर्स को QR कोड बस चश्मे के कैमरे से स्कैन करना होगा, फिर वॉइस कमांड से पेमेंट हो जाएगी। यानी जेब में रखे फोन या किसी ऐप को खोलने की जरूरत ही नहीं रही।

बताया गया है कि ये स्मार्ट ग्लासेस डायरेक्ट यूजर के बैंक अकाउंट से जुड़ जाएंगे, और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की UPI Circle तकनीक से लेन-देन बिल्कुल सिक्योर, प्राइवेट और रियल-टाइम वेरिफाइड होगा। सिर्फ बोलिए – “Pay Now” – और आपका ट्रांजैक्शन तुरंत हो जाएगा। ये फीचर उन लोगों के लिए तो वरदान है, जो बार-बार फोन या पिन निकालने से परेशान हो जाते हैं।

UPI सपोर्ट के साथ लेंसकार्ट का स्मार्ट ग्लास: फोन बिना, बस चश्मे से करें पेमेंट
UPI सपोर्ट के साथ लेंसकार्ट का स्मार्ट ग्लास: फोन बिना, बस चश्मे से करें पेमेंट(image source – asian business outlook)

इसके अलावा, इसमें जो POV कैमरा और AI फीचर दिए गए हैं, वो एडवांस तकनीक की मिसाल हैं। क्या पता, जल्दी ही घर बैठे फोटो, कॉल, म्यूजिक जैसे काम चश्मे से ही होने लगें – और अब पेमेंट्स भी उसी में शामिल हो गई हैं। लेंसकार्ट के CEO पीयूष बंसल का कहना है कि, “कई मामलों में पेमेंट हमारे रोज़मर्रा का हिस्सा है। इस फीचर से ट्रांजैक्शन आसान और सुरक्षित दोनों होगा।”

ये भी पढ़े : – Alexander Wang: Meta की 14 बिलियन डॉलर AI ड्रीम टीम को सँभालने वाला नया कप्तान

इंडिया की AR और VR आईवियर मार्केट तो पहले ही तेजी से बढ़ रही है। 2024 में यह मार्केट $608 मिलियन तक पहुंच चुकी है, और माना जा रहा है कि 2033 तक ये $1.67 बिलियन तक जा सकती है। ग्लोबली भी, स्मार्ट ग्लासेस का बाजार $6 बिलियन का आंकड़ा पार कर गया है और अगले दशक में ये और दोगुना हो सकता है।

लेंसकार्ट ने जुलाई में Ajna Lens नाम की AI और XR टेक कंपनी में बड़ा निवेश भी किया था, ताकि स्मार्ट ग्लासेस का अगला स्तर तैयार किया जा सके। Ajna का AI पावर वाला टेक अब लेंसकार्ट के स्मार्ट ग्लासेस को और स्मार्ट बना सकता है। अभी कंपनी के पास ‘Phonic Smart Glasses’ भी हैं जिनसे कॉल, म्यूजिक और वॉयस असिस्टेंट के फीचर मिलते हैं, लेकिन UPI फीचर के साथ ये डेली लाइफ में पैसे भेजना और लेना सुपर ईज़ी होने वाला है।

ये भी पढ़े : – अब आने वाली है भारतीय डिजिटल करेंसी – हर इंसान को क्या मिलेगा फायदा?

सोचिए अब आपको किराना, मेडिकल, या यहां तक कि किसी ठेलेवाले से सामान लेते वक्त बस कह देना होगा ‘Pay Now’, और काम हो जाएगा। पुरानी मेहनत जैसे जेब में फोन ढूंढना, ऐप खोलना, पिन डालना – सब बीते जमाने की बात। आने वाले महीनों में ये लेंसकार्ट का UPI स्मार्ट ग्लास अमल में आ जाएगा। उम्मीद है कि जो आम तौर पर टेक्नोलॉजी को दूर समझते थे, वो भी अपने इन नए चश्मों से पेमेंट करने में गुरूर महसूस करेंगे।

खरीददारी का तरीका बदलने वाला है, शायद आगे चलकर सिर्फ सामान का बिल पूछना हो, और बाक़ी काम बस चश्मा पहनकर हो जाए; उसी पर नजर भी, उसी से पेमेंट भी। इस नए इनोवेशन के पीछे सोच यही है कि डिजिटल पेमेंट्स को और आसान, आम और सबकी पहुंच में लाया जाए – ताकि हर किसी के लिए खरीददारी झंझटमुक्त हो जाए और टेक्नोलॉजी रोज़मर्रा की जिंदगी का हो हिस्सा।

Leave a Comment